Indian Railway : झारखंड को मिली नई ट्रेन, जानें किस रूट से चलेगी

Indian Railway : धनबाद से भोपाल के लिए नयी ट्रेन चलेगी. सप्ताह में तीन दिन परिचालन होगा. गढ़वा -पलामू को बड़ी सौगात दी गई है.

By Amitabh Kumar | December 28, 2025 11:17 AM

Indian Railway : पलामू संसदीय क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे बोर्ड ने धनबाद से भोपाल के बीच एक नयी सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की स्वीकृति दे दी है. यह ट्रेन पलामू संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे जिलेवासियों को मध्य प्रदेश की राजधानी तक पहुंचने के लिए अब सीधी कनेक्टिविटी मिल जायेगी. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम पिछले लंबे समय से इस रूट पर ट्रेन परिचालन के लिए रेल मंत्रालय से संपर्क बनाए हुए थे. उनके निरंतर प्रयासों के बाद रेलवे बोर्ड ने इस नये मार्ग पर मुहर लगा दी है. सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलायी जायेगी.

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

नई ट्रेन का रूट चार्ट गढ़वा और पलामू के यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह ट्रेन धनबाद से खुलकर डालटनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा टाउन, नगर उटारी और चोपन होते हुए भोपाल तक जायेगी. इससे गढ़वा और पलामू जिले के हजारों यात्रियों को दिल्ली और मुंबई रूट के साथ-साथ भोपाल जाने में भी सुगमता होगी.

यह भी पढ़ें : Train Accident : अब ट्रेनों की टक्कर पर लगेगी ब्रेक, झारखंड में लागू होगी नई सुरक्षा तकनीक

प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का जताया आभार

सांसद विष्णु दयाल राम ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पलामू में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और यह नयी ट्रेन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. सांसद ने कहा कि गढवा और पलामू की जनता के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने से व्यापारियों, छात्रों और आम यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें : Indian Railway : झारखंड को रेलवे की ओर से दी गई अच्छी खबर, स्टेशन की क्षमता होगी दोगुनी