पेसा कानून की मंजूरी मिलने पर निकाली आभार यात्रा
आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के तत्वावधान में केबिनेट द्वारा पेसा कानून पास किये जाने की खुशी में आभार यात्रा निकाली गयी.
नामकुम.
आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के तत्वावधान में केबिनेट द्वारा पेसा कानून पास किये जाने की खुशी में आभार यात्रा निकाली गयी. समिति के सदस्यों ने केंद्रीय कार्यालय से बिरसा मुंडा चौक, रामपुर बाजार तक यात्रा निकालकर खुशी जाहिर की. भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यात्रा में शामिल झारखंडी गायक मजबूल खान, सोमरा स्वांसी, ग्राम प्रधान बुधू लकड़ा, आचू मुंड़ा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा ने पेशा कानून के लाभ बताये. मौके पर अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, सचिव नन्हे कच्छप, कोषाध्यक्ष प्रदीप लकड़ा, संरक्षक पास्कल लकड़ा, चामू बेक, उत्तम गोप, सुनील लकड़ा, अजीत लकड़ा, कृष्णा लोहरा, थियोफिल सांगा, कुसुम मुंडा, अनिल लकड़ा, मंगल सिंह टोप्पो, मंगल मुंड़ा, दिलीप महतो, शिवनाथ मुंड़ा, मदन टूटी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
