बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है गेतलसूद डैम

राजधानी रांची से सटे गेतलसूद डैम एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है. 717 वर्ग किलोमीटर में फैला इसका पानी समुद्र-सा नजारा प्रतीत कराता है.

By JITENDRA | December 27, 2025 9:07 PM

अनगड़ा.

राजधानी रांची से सटे गेतलसूद डैम एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है. 717 वर्ग किलोमीटर में फैला इसका पानी समुद्र-सा नजारा प्रतीत कराता है. गेतलसूद डैम के आसपास घने जंगलों की भरमार है, जो प्रकृति के काफी निकट होने का अहसास दिलाते हैं. प्रकृति की गोद में बसा गेतलसूद डैम पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान रखता है. स्वर्णरेखा नदी पर हजारों एकड़ में बना डैम का पानी लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता रहता है. नये साल पर पिकनिक मनाने के लिए यहां लोगों की भीड़ जुटती है. यह डैम रांची से 30 किमी दूर स्थित है. रांची-मुरी मार्ग से यहां पहुंचा जा सकता है. जंगलों व पहाड़ों से घिरे गेतलसूद डैम में पर्यटक मनमोहक दृश्यों का आनंद उठाते हैं. डैम के रास्ते में दोनों ओर सखुआ के घने पेड़ हैं, जो रोमांच को कई गुना बढ़ाते हैं. डैम के आसपास विदेशी व विभिन्न आकर्षक प्रजाति के सैकड़ों पक्षी दिखते हैं. यहां सूर्योदय व सूर्यास्त का दृश्य काफी मनमोहक होता है. लोग रोमांचकारी नौकायन का भी आनंद लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है