सैलानियों को बुला रही धोड़धोड़ा जलप्रपात की वादियां

रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड को प्रकृति ने विशेष रूप से सुशोभित किया है.

By YOGENDRA GUPTA | December 27, 2025 9:51 PM

प्रतिनिधि, बुढ़मू.

रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड को प्रकृति ने विशेष रूप से सुशोभित किया है. क्षेत्र की मनोरम वादियां बरबस अपनी ओर खींचतीं हैं. प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित धोड़धोड़ा जलप्रपात सैलानियों का मन मोह लेता है. धोड़धोड़ा जलप्रपात दो नदियों के संगम पर स्थित है. नदियों में स्थित बड़े-बड़े पत्थर जिसमें बैठकर मनोरम वादियों में सैलानी खो जाते हैं. दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में दूर-दराज से सैलानी यहां पिकनिक मनाने आते हैं. नदी का पानी गजब का साफ और पारदर्शी है. गहरे जगहों पर भी नदी का तल साफ-साफ दिखता है. यहां पिकनिक आने पर बाहर से पानी लाने की जरूरत नहीं है. नदी का साफ पानी बेहद मीठा है. धोड़धोड़ा जलप्रपात से कुछ ही दूरी पर स्थित है मंगरदाहा जंगल. मंगरदाहा में गहरायी अधिक होने के कारण गर्मी के दिनों में बर्फ जैसा ठंडा पानी रहता है. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि वर्षों पहले यहां की नदी में मगरमच्छ मिलते थे, जिसके कारण इस स्थान को मंगरदाहा कहा गया. जलप्रपात के नीचे नहाने का अद्भुत आनंद, मंगरदाहा में दूर तक शांत जल, कल-कल करता झरना, दो नदियों का संगम, कई प्रकार के जंगली फल, रमणीक और शांत वातावरण, नदी में हर जगह सुंदर पत्थर और चारों ओर जंगलों से घिरा हुआ धोड़धोड़ा जलप्रपात बरबस ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

कैसे पहुंचे :

रांची से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बुढ़मू गांव है. यहां से बुढ़मू-चामा मुख्य पथ में एक किलोमीटर जाने के बाद दो किलोमीटर अंदर जाना पड़ता है. पर्यटन स्थल तक पक्की सड़क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है