राहुल दुबे गैंग का सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने दो पिस्टल, चार मैगजीन, दस जिंदा गोली, दो मोबाइल व एक बाइक जब्त की
प्रतिनिधि, नामकुम.
वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य राजेश पांडेय उर्फ अमरजीत पांडेय पिता विद्याधर पांडेय, हैलाहातू-सोनाहातू, वर्तमान पता पटियादोन जोरार नामकुम व कन्हाई दास पिता गोविंद दास, होटलो सोनाहातू निवासी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, चार मैगजीन, दस जिंदा गोली, दो मोबाइल व एक बाइक जब्त की है. डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक की सूचना पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर टीम ने जोरार सिपाही नदी पुल पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान टाटीसिलवे की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लोग पुलिस को देख लाइट बंद कर बाइक मोड़कर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पकड़े गये लोगों की जांच करने पर दो पिस्टल, मैगजीन, गोली जब्त की गयी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों राहुल दुबे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. उन्हें राहुल दुबे, सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक सिंह, तुषार मिश्रा उर्फ सौम्या मिश्रा ने सुपारी लेकर रंगदारी, फायरिंग व रेकी करने के लिए हथियार व गोली उपलब्ध कराया है. रांची के व्यवसायियों के घर घर की रेकी करने व रंगदारी की मांग करने रांची जा रहा था.कोयला कारोबारी पर फायरिंग करने हरियाणा से शूटर बुलाया :
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि रामगढ़ के कोयला कारोबारी पर फायरिंग करने के लिए महेंद्रगढ़ हरियाणा से गगन यादव उर्फ जाटजी नाम का शूटर बुलाया गया था. परंतु लेन-देन फाइनल नहीं होने पर वह वापस चला गया. पुलिस गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
