प्रभात खबर का असर, अब सिर्फ 400 रुपये में ही होगा आरटीपीसीआर जांच, घर जाकर सैंपल लेने पर लगेंगे इतने रुपये चार्ज

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जारी किया है कि अब 400 रुपये में ही होगा आरटीपीसीआर जांच, जबकि घर जाकर सैंपल लेने पर 200 रुपये अतिरिक्त लिये जायेंगे

By Prabhat Khabar | December 16, 2020 8:27 AM

रांची : झारखंड के निजी जांच घरों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अब 800 की जगह 400 रुपये में होगी. वहीं, घर जाकर सैंपल लेने पर 200 रुपये अतिरिक्त लिये जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने दर निर्धारित करते हुए आदेश जारी कर दिया है. आदेश में लिखा गया है कि आरटीपीसीआर टेस्टिंग किट, एक्सट्रैक्शन किट व वीटीएम किट के मूल्यों में गिरावट और पड़ोसी राज्यों में निर्धारित शुल्क में कमी की समीक्षा के बाद झारखंड में भी 400 रुपये (पीपीइ किट शुल्क एवं सभी कर सहित) में जांच की संशोधित दर निर्धारित की गयी है.

आदेश में कहा गया है कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट में सिम्प्टोमैटिक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच करना अनिवार्य है. निजी जांच घर को यह भी निर्देश दिया गया है कि जांच रिपोर्ट संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर, ह्वाट्सऐप व ई-मेल पर तत्काल उपलब्ध करायें. कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की दर कम करने को लेकर ‘प्रभात खबर’ लगातार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित करता रहा है. खबर छपने के बाद राज्य सरकार ने जनहित में फैसला भी लिया.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version