राष्ट्रसेवा व लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक है अटल जी का जीवन
भारतीय जनता पार्टी रांची ग्रामीण की ओर से शनिवार को चान्हो में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, चान्हो.
भारतीय जनता पार्टी रांची ग्रामीण की ओर से शनिवार को चान्हो में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता रांची ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज ने की. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि श्रद्धेय अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का जीवंत प्रतीक रहा है. उनकी विचारधारा आज भी करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए वैचारिक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के अंत्योदय के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. भाजपा के सन्नी टोप्पो ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत की ज्ञान-परंपरा को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है. सम्मेलन में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्श व मूल्यों को कार्यकर्ताओं से साझा किया. राज्यसभा सांसद सह झारखंड भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू के सौजन्य से 100 वृद्ध एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जिला उपाध्यक्ष सुधाकर चौबे ने सम्मेलन के उद्देश्यों की जानकारी दी. इससे पहले इस मांडर विधानसभास्तरीय सम्मेलन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रीतम साहू, जिला मंत्री संजीव तिवारी, सतीश शाह, रामनारायण भगत, भोगेन सोरेन, प्रदीप महली, नीतू कुजूर, अरविंद सिंह, विजय महतो, रामबालक ठाकुर, पुरंजय महतो, बलराम सिंह, बबलू गोप, अविनाश गुप्ता, दीपक साहू, दयासिंह, राजू सिंह, मुकेश प्रसाद, नवल तिवारी, खद्दी उरांव, राजीव गुप्ता, मनोज कुमार साहू, अमरनाथ महतो, कैलाश गुप्ता, अशोक मुंडा, गोविंद साहू, अजय मिश्रा, विजय खलखो, जमुना उरांव सहित अन्य मौजूद थे.अटल स्मृति सम्मेलन में जुटे लोग
चान्हो 1, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करते भाजपा के लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
