मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता को लेकर 26 जून तक चलेगा अभियान

गृह विभाग ने तैयार की है गाइडलाइन

By DEEPESH KUMAR | June 18, 2025 7:53 PM

रांची . मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान 26 जून तक राज्य के विभिन्न जिलों में चलेगा. इसे लेकर गृह विभाग ने गाइडलाइन तैयार की है, जिसे सभी जिलों के एसपी के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करा दिया है. अभियान के क्रम में किशोरों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगी और उन्हें जागरूक किया जायेगा. इस जागरूकता के काम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग, झारखंड पुलिस और झारखंड राज्य आजीविका मिशन को शामिल किया गया है. 26 जून के बाद सभी विभाग अपने उपलब्ध संसाधन का प्रयोग करते हुए नियमित अंतराल में जागरूकता अभियान चलायेंगे. जानकारी के अनुसार, पूर्व में ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर भी बनाया गया है. पुलिस के स्तर से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जागरूकता के मद्देनजर राज्य के सिनेमाघरों में भी नो ड्रग्स के प्रचार के लिए फिल्म दिखाने से पहले इसके प्रचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. राज्य के जिन इलाकों में वन भूमि में अफीम की खेती नष्ट की गयी है, वैसी जमीन को चिह्नित कर वहां वन एवं पर्यावरण विभाग को पौधरोपण करने का भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है