दो माह के अंदर सहायक रोड का होगा निर्माण

ज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहु व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी की पहल पर कोरंजाटोली के ग्रामीणों व एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2025 11:07 PM

प्रतिनिधि, ओरमांझी. राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहु व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी की पहल पर कोरंजाटोली के ग्रामीणों व एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. जिसमें भारत माला परियोजना द्वारा ग्राम गुड्डू कोरंजाटोली में पुलिया के दोनों ओर सहायक रोड की मांग को लेकर विचार-विमर्श हुआ. एनएचएआइ के परियोजना निदेशक एकता कुमारी ने पुलिया संख्या 78 व 79 के बीच बन रही सड़क के पास दो महीने के अंदर सहायक रोड निर्माण कराने का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि कोरंजाटोली बस्ती से होते हुए खेत-खलिहान में मवेशी व ग्रामीणों के आवागमन व ग्राम गुरगाईं बस्ती को जोड़नेवाले मुख्य पथ को ठेकेदार ने बंद कर दिया था. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी. बैठक में एनएचएआइ के जीएम उमाशंकर सिंह, जिप सदस्य सरिता देवी, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, गौतम कुमार, अभय कुमार, रवि राज, राजेश यादव, अशोक पाहन, सुरेंद्र साहू, अजय महतो, दुती मुंडा, अनिरुद्ध साहू, शीला देवी, मीना देवी, सुनीता देवी व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

ग्रामीणों व एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक

फोटो – बैठक में उपस्थित राज्यसभा सांसद, पूर्व सांसद, एनएचएआइ परियोजना निदेशक व अन्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है