राज्यसभा में गूंजा सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस, आदित्य साहू ने कही ये बात

Surya Hansda Encounter Case in Rajya Sabha: गोड्डा का सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आदित्य साहू ने मंगलवार को इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि खनन माफिया के इशारे पर सूर्या हांसदा की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की हितैषी बनने का दिखावा करने वाली सरकार आदिवासियों की हत्या करवाती है.

By Mithilesh Jha | August 19, 2025 6:47 PM

Surya Hansda Encounter Case in Rajya Sabha: झारखंड के गोड्डा जिले में सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा के एनकाउंटर का मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में गूंजा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने देश के उच्च सदन में सूर्या एनकाउंटर मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि आदिवासी की हितैषी बनने का ढोंग करने वाली हेमंत सोरेन सरकार युवा आदिवासी नेता की हत्या करवाती है.

अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या – आदित्य साहू

उन्होंने कहा कि सदन में कांग्रेस के, राजद के लोग जोर-जोर से चिल्लाते हैं. सदन नहीं चलने देते, दूसरी ओर इन दलों के समर्थन से चलने वाली झारखंड सरकार में अत्याचार, अन्याय अवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे लोगों की हत्या कर दी जाती है.

‘समाजसेवी सूर्या को साजिश के तहत पुलिस ने गोलियों से छलनी किया’

आदित्य साहू ने कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार जनजाति समाज की सांस्कृतिक, सामाजिक व्यवस्था का अगुआ है. स्वयं स्व सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ बच्चों को शिक्षा देते थे. उनके लिए भोजन, आवास की व्यवस्था करते थे. ऐसे समाजसेवी को राज्य की पुलिस ने साजिश के तहत गोलियों से छलनी कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘इंडी गठबंधन की सरकार ने झारखंड को कंगाली की कगार पर पहुंचा दिया’

भाजपा सांसद ने कहा कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडी गठबंधन के लोग अन्याय, अत्याचार को मुखरता से उठाने वाले आदिवासी नेता को कितना बर्दाश्त करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहे अवैध खनन में खनन माफियाओं और पुलिस प्रशासन की सांठ-गांठ है. इंडी गठबंधन की सरकार ने पूरे झारखंड को कंगाली की कगार पर पहुंचा दिया है.

इसे भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ राहुल गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार

RIMS-2 विवाद : 24 को नगड़ी में हल चलायेंगे चंपाई सोरेन, बोले- आदिवासी था सूर्या, इसलिए किया एनकाउंटर

एनडीआरएफ ने खदान में डूबे युवक का शव 3 दिन बाद निकाला, मच गयी चीख पुकार

20 अगस्त को झारखंड में आंधी-तूफान के साथ वर्षा का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का असर