Ranchi news सीयूजे में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत या समूह में आंदोलन करने पर पाबंदी

विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए जारी की एडवाइजरी

By DEEPESH KUMAR | June 27, 2025 6:25 PM

: विवि प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए जारी की एडवाइजरी

विशेष संवाददाता

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में अब विद्यार्थियों द्वारा व्यक्तिगत या समूह में आंदोलन करने पर पाबंदी लगा दी गयी है. विवि प्रशासन ने अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत अब सभी डीन/प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्कूलों/विभागों में छात्रों को नियमित रूप से परामर्श देंगे. छात्रों को परिसर में उचित व्यवहार और अनुशासन के प्रति मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से नियमित रूप से परामर्श सत्र और जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके लिये डीएसडब्ल्यू से भी संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा अब सार्वजनिक रूप से मुद्दे उठाने से पहले छात्र सहायता प्रकोष्ठ के माध्यम से संबंधित स्कूल के डीन और विभागाध्यक्ष के समक्ष इसे रखेंगे. यदि यहां समाधान नहीं होता है, तो छात्र उचित मंच पर उच्च अधिकारियों से पूर्व अनुमति लेकर अपने मुद्दे उठा सकते हैं. किसी भी परिस्थिति में छात्रों को व्यक्तिगत रूप से या समूह में स्वतंत्र आंदोलन करने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही निर्देश का उल्लंघन करने या बाधा डालने तथा विवि के उच्च अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने की अनुमति नहीं होगी. निर्देश का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. विवि द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभागों को आगामी सेमेस्टर से अपने ओरिएंटेशन व्याख्यान में एडवाइजरी की जानकारी देनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है