मोबाइल देखने से मना किया, तो बेटी ने आत्महत्या कर ली

घटना को लेकर छात्रा के पिता ने कोतवाली थाना में अस्वाभाविक मौत को लेकर केस दर्ज कराया है.

By DEEPESH KUMAR | June 17, 2025 7:10 PM

रांची. कोतवाली थाना के कार्ट सराय रोड अपर बाजार निवासी 15 वर्षीया एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव कमरे में साड़ी के सहारे छत की सीलिंग से लटकता बरामद हुआ. घटना को लेकर छात्रा के पिता ने कोतवाली थाना में अस्वाभाविक मौत को लेकर केस दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्रा के पिता के अनुसार, उनकी पुत्री सोमवार को कंप्यूटर का क्लास कर दिन के करीब 1.30 बजे घर पहुंची थी. वह घर आने के बाद मोबाइल देख रही थी. इसी दौरान छात्रा को उसकी मां ने कहा मोबाइल देखने से मना किया. इससे नाराज होकर छात्रा ने मोबाइल जमीन पर फेंक दी और अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. कुछ देर बाद दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बाद भी छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला, तब परिवार के सदस्यों ने किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजे को तोड़ दिया. इसके बाद पिता ने अपनी पुत्री का शव फंदे से लटकता देखा. छात्रा के पिता के अनुसार, उनकी बेटी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है