Ranchi news : नव प्रोन्नत छह डीएसपी सम्मानित

राज्य के 64 इंस्पेक्टरों की डीएसपी में हुई है प्रोन्नति

By DEEPESH KUMAR | July 11, 2025 10:47 PM

: राज्य के 64 इंस्पेक्टरों की डीएसपी में हुई है प्रोन्नतिरांची . नव प्रोन्नत रांची जिला के छह डीएसपी को रांची रेंज आइजी मनोज कौशिक, डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी अजीत कुमार,ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बैज लगाकर सम्मानित किया. जिन छह डीएसपी को सम्मानित किया गया, उनमें लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार, अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह, बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार, सदर अंचल पश्चिमी के महेश्वर प्रसाद रंजन तथा तुलेश्वर प्रसाद कुशवाहा, विजय कुमार सिंह शामिल हैं. आइजी मनोज कौशिक ने कहा कि राज्य भर के 64 इंस्पेक्टरों की डीएसपी में प्रोन्नति हुई है. उनमें छह रांची जिला के हैं, उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया. उनकी लंबी सेवा अवधि के दौरान किये गये सराहनीय कार्यों एवं चुनौतियों पर चर्चा की गयी.

शादी के डेढ़ साल बाद पत्नी से कहा: तुम मुझे पसंद नहीं केस

रांची. चुटिया थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति सुमित विश्वकर्मा सहित ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. आवेदन में महिला ने बताया है कि उसकी शादी 20 जनवरी 2024 को हुई थी. लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद पति कहने लगा कि तुम मुझे पसंद नहीं हो. महिला के अनुसार, शादी धोखा देकर की गयी है. दहेल भी लिया है. अब मेरा पति ढाई माह से गायब है और मुझसे सिर्फ वाट्सएप पर चैट करता है. महिला ने कहा है कि उसे इस बात की जानकारी मिली है कि उसके पति का संपर्क किसी दूसरी लड़की से भी है. आरोपी पति वर्तमान में छत्तीसगढ़ में दूसरी लड़की के साथ रह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है