Political News : श्वेता सिंह मामले की जांच हो : जयराम महतो

डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा है कि बोकारो की विधायक श्वेता सिंह द्वारा दो-दो पैन आइडी, चार जगहों से वोटर लिस्ट में नाम और शपथ पत्र में जानकारी छिपाने के मामले की जांच होनी चाहिए.

By PRADEEP JAISWAL | May 19, 2025 6:03 PM

रांची (वरीय संवाददाता). डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा है कि बोकारो की विधायक श्वेता सिंह द्वारा दो-दो पैन आइडी, चार जगहों से वोटर लिस्ट में नाम और शपथ पत्र में जानकारी छिपाने के मामले की जांच होनी चाहिए. संबंधित एजेंसी इस मामले की जांच करे. दोषी पाये जाने पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. श्री महतो ने कहा कि जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत प्रावधान निहित है. इस कानून के आलोक में कार्रवाई होनी चाहिए. कानून सबके लिए बराबर है.

इधर जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव और राजधनवार से पार्टी प्रत्याशी रहे राजदेश रतन ने स्पीकर रबींद्र नाथ महतो को पत्र लिख कर विधायक श्वेता सिंह की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है. श्री रतन ने स्पीकर से आग्रह किया है कि बोकारो विधानसभा की कांग्रेस विधायक के पास एक से अधिक पैन कार्ड है. विधायक के पास अनेक निर्वाचन पत्र है. चुनावी हलफनामे में भी बकाया को लेकर गलत जानकारी दी है. इस मामले की जांच कर उनकी सदस्यता रद्द की जाये. बोकारो की उपायुक्त ने एक दिन पहले ही निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर सारी सूचना दी है. प्रारंभिक जांच के बाद जिला से निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी गयी है.

भाजपा पहुंची थी राजभवन, कार्रवाई की मांग

मालूम हो कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल श्वेता सिंह के मामले में सारे तथ्यों के साथ राजभवन पहुंचा था. पूर्व विधायक विरंची नारायण की ओर से एक पत्र राज्यपाल को सौंप कर कार्रवाई की मांग की गयी थी. राजभवन जाने वालों में आदित्य साहू, सीपी सिंह, राकेश प्रसाद व बिरंची नारायण शामिल थे. राज्यपाल से इस मामले में निर्वाचन आयोग को निर्देश देने का आग्रह किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है