Ranchi news : यौन उत्पीड़न की ऑनलाइन शिकायत के लिए शी- बॉक्स सिस्टम शुरू

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का सराहनीय प्रयास

By DEEPESH KUMAR | July 24, 2025 11:05 PM

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का सराहनीय प्रयास यौन उत्पीड़न की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी जा सकती है रांची. राज्य में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न सहित इससे जुड़े अन्य मामले में शिकायतकर्ता अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकें, इसके लिये पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार से शी- बॉक्स सिस्टम की शुरुआत की है. इसके लिये पुलिस मुख्यालय ने झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया है, जिसका नाम शी- बॉक्स पोर्टल रखा गया है. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. जानकारी के अनुसार, भारत सरकार की ओर से इस शी- बॉक्स सिस्टम की शुरुआत की गयी थी. जिसके बाद गृह विभाग ने इसे लागू करने का निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को दिया था. ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के बाद इसे संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया जायेगा. इस सिस्टम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य संगठित या गैर संगठित संस्था या संगठन में काम वाली महिलाओं व युवतियों को सहायता प्रदान करना है. कार्यस्थल पर महिला या युवती, जिन्हें उनके सहयोगी परेशान करते हैं या यौन उत्पीड़न करते हैं और उन्हें ऐसे मामले में शिकायत दर्ज कराने में परेशानी होती है, इसे देखते हुए इस सिस्टम की शुरुआत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है