Ranchi news शारदा यूनिवर्सिटी में अत्याधुनिक लैब की सुविधा

यूनिवर्सिटी में दुनिया के 95 से अधिक देश के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

By DEEPESH KUMAR | June 21, 2025 12:04 AM

फोटो ट्रैक पर है::::::: पटना. शारदा यूनिवर्सिटी वर्ष 2009 से ही देश के साथ विदेशी विद्यार्थियों में भी लोकप्रिय है. यूनिवर्सिटी में दुनिया के 95 से अधिक देश के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. विद्यार्थियों को अत्याधुनिक लैब में प्रैक्टिकल की सुविधा प्रदान की जा रही है. यूनिवर्सिटी में आइसीएमआर के प्रोजेक्ट के तहत लाइव ट्रेनिंग प्रदान की जाती है. यूनिवर्सिटी को एनआइआरएफ की रैकिंग में 86वां स्थान प्राप्त है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी को नैक की ओर से ए प्लस ग्रेड दिया गया है. ये बातें शारदा यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ अजीत कुमार ने कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है