9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे झारखंड के सत्ताधारी दल

Bharat Bandh News, Jharkhand News: किसान संगठनों के भारत बंद का राज्य के सत्ताधारी दलों ने समर्थन किया है़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित वामदल बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार (8 दिसंबर, 2020) को सड़कों पर उतरेंगे.

Bharat Bandh News, Jharkhand News: रांची : किसान संगठनों के भारत बंद का राज्य के सत्ताधारी दलों ने समर्थन किया है़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सहित वामदल बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार (8 दिसंबर, 2020) को सड़कों पर उतरेंगे.

झामुमो, कांग्रेस और राजद ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि बंद को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका निभाये़ं सरकार के मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि देश में आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं.

इससे पहले, रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि देश के अन्नदाताओं के साथ झामुमो परिवार है़ मुख्यमंत्री के बयान के बाद सोमवार को झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने के लिए कहा गया है़ पार्टी कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभायेंगे.

Also Read: VIDEO: झारखंड के सारंडा में अनोखा प्रयोग, मछली मारने के लिए इलेक्ट्रिक करंट का इस्तेमाल करते हैं ग्रामीण

राजद व वामदलों ने भी बंद का समर्थन किया है. सत्ताधारी दलों के बंद के आह्वान के बाद झारखंड में इसके असरदार होने की उम्मीद है़ उल्लेखनीय है कि संसद से पारित तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसानों ने आंदोलन छेड़ रखा है. इन्होंने दिल्ली की सीमा पर डेरा डाल रखा है और सरकार से वार्ता भी कर रहे हैं.

इन लोगों की मांग है कि सरकार अपने सभी कृषि कानून वापस ले. वहीं, सरकार का कहना है कि जिन बिंदुओं पर किसानों को आपत्ति है, उनमें जरूरी संशोधन किये जायेंगे. इस पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. किसानों ने स्पष्ट कह दिया है कि उनके आंदोलन में कोई भी राजनीतिक दल अपना स्वार्थ सिद्ध न करे. बावजूद इसके, पार्टियों के नेता किसान आंदोलन के बहाने अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन ने वीडियो कॉल करके जाना चेन्नई में इलाज करा रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का हाल

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें