Ranchi newes :सायरन की खरीदारी के लिए जिलों को 10-10 लाख रुपये आवंटित

आपदा प्रबंधन विभाग ने सायरन की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

By DEEPESH KUMAR | July 22, 2025 11:17 PM

आपदा प्रबंधन विभाग ने सायरन की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

विशेष संवाददाता, रांची.

युद्ध व हवाई हमलों जैसी आपातकालीन स्थिति में उपयोग किये जाने वाले सायरन व अन्य उपकरणों की व्यवस्था सभी जिलों को करनी है. इसके लिये आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को 10-10 लाख रुपये आवंटित किये हैं. कुल दो करोड़ 40 लाख रुपये का आवंटन कर दिया गया है. गौरतलब है कि मई में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में झारखंड में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 50 में किये गये आपातकालीन प्रावधान के तहत आपदा की स्थिति में उपयोग किये जाने वाले आवश्यक एवं उपयोगी उपकरण ( जैसे सायरन एवं अन्य) का क्रय करने के लिए राज्य के सभी जिलों को 10-10 लाख रुपये की राशि आवंटित किये जाने के प्रस्ताव पर राज्य कार्यकारिणी समिति द्वारा भी स्वीकृति प्रदान की गयी थी. विभाग द्वारा राशि का आवंटन कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि जिलों को राशि भेज दी गयी है. डीसी को इसकी व्यवस्था करनी है. अभी रिपोर्ट नहीं ली गयी है कि किस जिले ने व्यवस्था की है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है