आज समाप्त होगा रांची विवि कुलपति का कार्यकाल
राजभवन द्वारा 20 जून को ही तय किया जायेगा कि डॉ सिन्हा नयी नियुक्ति होने तक बने रहेंगे या फिर किन्हीं को प्रभार दिया जायेगा.
रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का तीन वर्ष का कार्यकाल 20 जून को समाप्त हो जायेगा. राजभवन द्वारा 20 जून को ही तय किया जायेगा कि डॉ सिन्हा नयी नियुक्ति होने तक बने रहेंगे या फिर किन्हीं को प्रभार दिया जायेगा. इसी प्रकार 21 जून को डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. राजभवन द्वारा रांची विवि, डीएसपीएमयू व झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति के संबंध में अब तक निर्णय नहीं लिया गया है. राजभवन द्वारा रांची विवि, डीएसपीएमयू, झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी तथा महिला विवि, जमशेदपुर में कुलपति की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी की पहली बैठक शीघ्र ही होनेवाली है. इसके बाद आवेदन की स्क्रूटनी तथा उम्मीदवारों के साथ इंटरेक्शन की तिथि तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
