ranchi news : पहलगाम हमले का असर…गर्मियों की छुट्टियों में होनेवाली यात्राएं रद्द होने लगीं, ट्रैवल इंडस्ट्री में मायूसी
पहलगाम हमले के बाद देशभर में पर्यटकों के बीच डर और चिंता का माहौल बन गया है. कश्मीर और लद्दाख की तरफ गर्मियों में घूमने जानेवाले सैलानी अब अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं.
रांची. पहलगाम हमले के बाद देशभर में पर्यटकों के बीच डर और चिंता का माहौल बन गया है. कश्मीर और लद्दाख की तरफ गर्मियों में घूमने जानेवाले सैलानी अब अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं. इससे न सिर्फ पर्यटक सहमे हुए हैं, बल्कि ट्रैवल एजेंसी कारोबारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. राजधानी रांची के रहनेवाले अमित कुमार अपने परिवार के साथ 11 मई को कश्मीर जाने की तैयारी कर चुके थे. टिकट से लेकर होटल बुकिंग तक सबकुछ हो चुका था, लेकिन जैसे ही हमले की खबर मिली, उन्होंने तत्काल सारी टिकट रद्द करवा दी. उन्होंने कहा : हम सब पूरी तैयारी कर चुके थे, लेकिन यह घटना झकझोर देने वाली है. 22 अप्रैल की शाम को ही हमने टिकट कैंसिल करा दी.
कश्मीर और लद्दाख के लिए होती है 20-30 फीसदी बुकिंग
ट्रैवल एजेंसी संचालकों की मानें तो हर साल समर सीजन में कश्मीर और लद्दाख के लिए 20-30 फीसदी बुकिंग होती है, लेकिन इस घटना के बाद ग्राहक रद्दीकरण करा रहे हैं. ओ ट्रीपर हॉलीडेज के संचालक राजीव रंजन ने बताया : कश्मीर सेक्टर में बुकिंग्स ठप हो रही हैं. लोग अब वहां जाने से डरेंगे. समर सीजन में हमारा काम सबसे ज्यादा होता था, लेकिन अब कुछ सालों तक इस क्षेत्र में व्यवसाय डाउन रहेगा. इसी तरह श्री साईं टूर एंड ट्रैवल की अनुराधा पंकज चौधरी ने कहा : कश्मीर के साथ लद्दाख तक लोग जाने से डर रहे हैं. अमरनाथ यात्रा पर भी असर पड़ सकता है. जिनसे पैकेज पर बात हुई थी, वे अब कैंसिल कर रहे हैं. इस घटना से पर्यटक सहमे हुए हैं और इसका सीधा असर 20 से 30 फीसदी बुकिंग्स पर पड़ेगा.पूरा परिवार कश्मीर जानेवाला था, अब प्लान कैंसिल
समाजसेवी सपना जायसवाल ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार बेटे और बहू के साथ कश्मीर जानेवाला था, लेकिन अब हालात देखते हुए सभी ने प्लान कैंसिल कर दिया है. यह घटना पूरे देश को हिला देनेवाली है. बेगुनाहों की जान गयी, इसका हमें अफसोस है. आतंकवादियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
