करकट्टा कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति की मासिक बैठक

करकट्टा कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति की मासिक बैठक धमधमिया स्थित कार्यालय में हुई.

By DINESH PANDEY | December 31, 2025 7:43 PM

खलारी. करकट्टा कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति की मासिक बैठक धमधमिया स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में बीते हुए वर्ष में कोऑपरेटिव के कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही आने वाले नये वर्ष में कोऑपरेटिव को एक नयी ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प लिया गया. कोऑपरेटिव अध्यक्ष अमृत भोगता ने कहा कि इस कोऑपरेटिव का इसलिए गठन किया गया है ताकि सीसीएल में कार्यरत कर्मचारियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसका हमेशा खयाल रखें. उन्होंने इसको लेकर ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों को सलाह दी कि सदस्यों को किसी तरह की असुविधा नही हो. वही सचिव उमाकांत सिंह ने कहा कि कोऑपरेटिव ने पिछले वर्ष में बेहतरीन कार्य किया है और आगे भी सदस्यों के हित का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इस मौके पर उपस्थित सदस्यों के बीच कैलेंडर का वितरण किया गया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष धनेश्वर गंझू, सुधीर सिंह, महेन्द्र यादव, रामा उरांव, बालेश्वर उरांव, रातों उरांव, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है