जंगल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों ने रक्षा बंधन उत्सव मनाया
सिरका जंगल की सुरक्षा को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने रक्षा बंधन उत्सव मनाया.
अनगड़ा.
सिरका जंगल की सुरक्षा को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने रक्षा बंधन उत्सव मनाया. ग्रामीणों ने जंगल के पेड़ों में लाल रंग का रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों की आजीवन सुरक्षा का संकल्प लिया. समाजसेवी चामू महतो के नेतृत्व में सखुआ, आंवला, नीम, करंज, जामुन, पीपल आदि पेड़ में रक्षा सूत्र बांधा गया. श्री महतो ने बताया कि पेड़ों के संरक्षण से ही मानव जीवन की संभावना है. हमें हर हाल में अपने जंगलों को बचाना है. साथ ही प्रतिवर्ष पौधरोपण भी करना है. रक्षा बंधन में सिरका पंचायत के विभिन्न टोला से ग्रामीण शामिल हुए. चामू महतो ने बताया कि पेड़ों की सुरक्षा को लेकर कोर कमेटी गठित की जायेगी. मौके पर प्रकाश महतो, सुनीता देवी, मोहन महतो, रेखा देवी, जनन कुमारी, निखिल महतो, पार्वती देवी, आरती देवी, वेदांत महतो, आदर्श महतो, परी कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
