रैयत विस्थापित मोर्चा पुरनाडीह शाखा सचिव बने भरत गंझु

रैयत विस्थापित मोर्चा पुरनाडीह शाखा का विस्तार किया गया.

By DINESH PANDEY | December 31, 2025 7:51 PM

खलारी. रैयत विस्थापित मोर्चा पुरनाडीह शाखा का विस्तार किया गया. जिसमे भरत गंझू को शाखा सचिव, रोहित गंझू को संगठन सचिव, राहुल गंझू को सहसचिव तथा प्रभु गंझु को उपाध्यक्ष बनाया गया. मोर्चा के पदाधिकारियों ने सभी नए सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि पुरनाडीह परियोजना में नए लोगों को संगठन से जोड़ा गया है साथ ही उन्हें जिम्मेवारी दी गई, ताकि परियोजना के रैयत विस्थापित को उनका हक अधिकार दिलाने में सभी पदाधिकारी अपनी भूमिका निभा सके. इस मौके पर एरिया सचिव जगरनाथ महतो, प्रवक्ता रामलखन गंझू, उपाध्यक्ष विनय खलखो, अमृत भोगता, नरेश गंझू, मुकद्दर लोहरा, शिवनारायण लोहरा, प्रभाकर गंझू, अनन्त मुंडा, राजेन्द्र उरांव, प्रभु गंझु, भरत गंझू, विनय उरांव, रवि उरांव, रोहित गंझू, राहुल गंझू,महेंद्र गंझू, बिजय उरांव, धाने उरांव, अमन उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है