खलारी की रिया बाड़ा को सौंपा गया नियुक्ति पत्र
खलारी जी-टाइप निवासी रिया बाड़ा को खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए नियुक्ति पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया.
खलारी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये. करीब 10 वर्षों से लंबित नियुक्ति प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में खलारी जी-टाइप निवासी रिया बाड़ा को खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए नियुक्ति पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रिया बाड़ा के पिता रोहित बाड़ा ने कहा कि उनकी बेटी ने निरंतर मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि रिया की उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य के प्रति अटूट समर्पण से बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है. वहीं रिया की मां एवं पूर्व खलारी पंचायत मुखिया वीणा देवी अपनी बेटी की सफलता से भावुक नजर आयी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. वर्षों की मेहनत आज रंग लायी है और यह क्षण उनके जीवन का सबसे सुखद पल है. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद रिया बाड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन वे पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ करेंगी. रिया की इस सफलता पर खलारी सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों, सामाजिक संगठनों एवं शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
