16 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न
आइसीएआर के अनुसंधान केंद्र पलांडू एवं राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (निशा) नामकुम में पिछले 16 दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा बुधवार को संपन्न हो गया.
नामकुम.
आइसीएआर के अनुसंधान केंद्र पलांडू एवं राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (निशा) नामकुम में पिछले 16 दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा बुधवार को संपन्न हो गया. पलांडू के केंद्र प्रधान अवनी कुमार सिंह व निशा में निदेशक डॉ अभिजीत कर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर 16 दिनों तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. संस्थान के कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ, स्वच्छता गान, संस्थान, आवासीय, आसपास के गांव व सार्वजनिक परिसर की सफाई, वेस्ट टू वेल्थ, कचरे का सुरक्षित निबटान, कबाड़ की पहचान, इ-ऑफिस, डिजिटलीकरण, किसानों को खरपतवार मुक्त खेत, जल संचयन, अपशिष्ट जल पुनर्चक्रण, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, पौधरोपण, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान, किसान दिवस सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिससे एक हजार से अधिक लोगों को लाभ मिला. आयोजन में संस्थान के अधिकारी, वैज्ञानिक, कर्मचारी, विभिन्न जिलों के किसान, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
