बचरा अस्पताल में नयी डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन

पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने क्षेत्रीय अस्पताल, बचरा में बुधवार को डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्धाटन किया.

By JITENDRA RANA | December 31, 2025 7:45 PM

पिपरवार. पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने क्षेत्रीय अस्पताल, बचरा में बुधवार को डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्धाटन किया. एक्स-रे कक्ष का फीता काटने के बाद जीएम ने कहा कि पुरानी एक्स-रे मशीन के खराब हो जाने से सीसीएलकर्मियों को ईलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर या नई सराय जाना पड़ता था. इसकी वजह से कई स्तरों पर एक्स-रे मशीन लगाने की मांग की जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस मशीन के लग जाने से पिपरवार समेत आम्रपाली-चंद्रगुप्त व मगध-संघमित्रा क्षेत्र के लोगों को भी लाभ होगा. मौके पर पीओ विपिन कुमार, एसओपी नागेश गोपाल, एसओसी कुंदन कुमार, अरविंद शर्मा, इस्लाम अंसारी, रीना देवी, रवींद्र कुमार सिंह, भीम सिंह यादव, रवींद्रनाथ सिंह, रामू गोप, केके चतुर्वेदी, भीम प्रसाद मेहता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है