Ranchi News: अनगड़ा में महिला का मर्डर, कांके में रेस्टोरेंट के मालिक ने की आत्महत्या
Ranchi News: रांची के अनगड़ा में एक महिला की हत्या और कांके में एक रेस्टोरेंट के मालिक की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया है कि शाम 4 बजे के करीब एक 25 साल की महिला और उसके पति पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें महिला की मौत हो गयी और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के अनगड़ा में सोमवार को एक महिला का मर्डर कर दिया गया, तो दूसरी ओर कांके में रेस्टोरेंट के एक मालिक ने आत्महत्या कर ली. अनगड़ा में महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
हेसल में 25 साल की महिला की हत्या
पुलिस ने बताया कि अनगड़ा के हेसल इलाके में 25 साल की एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी. हमले में उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत महिला की पहचान ममता देवी और उसके घायल पति की पहचान लल्लू करमाली के रूप में हुई है.
दंपती पर धारदार हथियार से हमले की आशंका
अनगड़ा के थाना के प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि घटना शाम करीब 4 बजे हुई. जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. महिला मृत पायी गयी और उसका पति गंभीर रूप से घायल है. अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि किसी तीसरे व्यक्ति ने दंपति पर धारदार हथियार से हमला किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रेस्टोरेंट मालिक ने फांसी लगाकर दे दी जान
कांके पुलिस ने कहा है कि केरल के मूल निवासी शंकर नारायण पी बद्री (69) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह कांके पुलिस थाना क्षेत्र के जगतपुरम इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे.
शंकर नारायण ने पंखे से फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक ने कहा कि शंकर नारायण ने अपने घर के एक कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह भारी कर्ज के बोझ के कारण अवसाद में थे. कर्ज की सही राशि का अभी पता नहीं चल पाया है.
सालों से कांके में साउथ इंडियन रेस्टोरेंट चला रहे थे शंकर
थाना प्रभारी ने कहा कि शंकर नारायण कई सालों से एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट चला रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया गया है. थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें
रांची में डॉक्टर की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया
Crime News: रांची में अंधाधुंध गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर
रांची के हिंदपीढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या के बाद तनाव, घर में घुसकर तोड़फोड़, आगजनी
Ranchi news : बहुचर्चित सिलागांई हिंसा व हत्या के मामले में 15 आरोपी बरी
