24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बहू बाजार से कांटाटोली जाने वाला डायवर्सन रहा जाम, 400 मीटर की दूरी तय करने में वाहनों को लगे 80 मिनट

यहां पर जलापूर्ति वाले पाइप से सड़क को घेर कर रखा गया है. इस कारण सिर्फ एक कार पार करने की जगह बची थी. काफी देरी तक यही व्यवस्था रही. वहीं, डायवर्सन पर गड्ढा होने के कारण पानी जमा हुआ था.

रांची : बहू बाजार से कांटाटोली की ओर जाने वाले डायवर्सन का हाल बुरा हो गया है. शनिवार शाम को वाइएमसीए के सामने सड़क खोद दी गयी थी. इस कारण रास्ता संकीर्ण हो जाने से काफी देर तक जाम लगा रहा. वहीं, एक बस भी सड़क किनारे पार्क थी. इस कारण भी जाम लग रहा था. वाहनों को 400 मीटर की दूरी तय करने में लगभग 80 मिनट लग गये. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

यहां पर जलापूर्ति वाले पाइप से सड़क को घेर कर रखा गया है. इस कारण सिर्फ एक कार पार करने की जगह बची थी. काफी देरी तक यही व्यवस्था रही. वहीं, डायवर्सन पर गड्ढा होने के कारण पानी जमा हुआ था. इससे होकर दोपहिया व तीनपहिया वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो रहा था. गड्ढे में घुस कर लोग गुजर रहे थे. ज्ञात हो कि आये दिन यहां जाम लगता रहता है. लेकिन, बाजार के दिनों में इस सड़क की स्थिति खराब हो जाती है. शनिवार को बहू बाजार से चर्च रोड जानेवाले रास्ते में बाजार लगता है. इस कारण काफी संख्या में यहां लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं. इस कारण भी जाम लगता है.

Also Read: रांची: कांटा टोली- बहू बाजार की सड़कों पर पैदल चलना हुआ मुश्किल, ये है दुर्दशा की वजह
ट्रैफिक कंट्रोल रूम को नहीं दी गयी सूचना

जिस जगह पर जाम लगा था, वहां से सिर्फ साढ़े तीन किलोमीटर की दूरी पर कचहरी चौक में ट्रैफिक कंट्रोल रूम है. लेकिन, मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने इसकी सूचना कांट्रोल रूम में नहीं दी. इस कारण लोगों को काफी देर तक जाम का सामना करना पड़ा.

कब तक बनेगी सड़क, इसकी कोई सूचना नहीं

यह सड़क कब तक बनेगी, इसके बारे में लोगों को कोई सूचना नहीं है. अमूमन हर बड़ी जगहों पर जब इस तरह का कार्य किया जाता है, तो एक नोटिस बोर्ड लगा दिया जाता है. लेकिन, यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है.

लाइट का अभाव

इस मार्ग में पुल निर्माण कार्य के कारण स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है. इस कारण रात में हर दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वहीं, हर दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें