ranchi news : रांची वेटनरी कॉलेज में दौड़ प्रतियोगिता, संजीत व सीमा प्रथम स्थान पर रहे

बिरसा कृषि विवि अंतर्गत रांची वेटनरी कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के सम्मान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविवार को विद्यार्थियों व कर्मचारियों के बीच पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2025 10:58 PM

रांची. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत रांची वेटनरी कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के सम्मान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर रविवार को विद्यार्थियों व कर्मचारियों के बीच पांच किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया. प्रतिकूल मौसम के बावजूद इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के उत्साह में कमी नहीं आयी. डीन डॉ एमके गुप्ता व खेल प्रभारी डॉ राजू प्रसाद द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद दौड़ सुबह 6:00 बजे कृषक भवन से शुरू हुई, बीएयू रोड से होते हुए विवि मुख्यालय व वापस कृषक भवन के पास समाप्त हुई. कुल 47 प्रतिभागियों में छात्र वर्ग में संजीत कुमार (एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग) प्रथम रहे. जबकि, द्वितीय राजेश कुमार महतो (रवींद्रनाथ टैगोर एग्रीकल्चर कॉलेज, देवघर) और तृतीय वरुण भूषण लगुरी (फॉरेस्ट्री कॉलेज) रहे. छात्रा वर्ग में प्रथम सीमा बेड़िया (रांची एग्रीकल्चर कॉलेज), द्वितीय श्रेय श्रीवास्तव (रांची वेटरनरी कॉलेज) और तृतीय संध्या बगेरी (फॉरेस्ट्री कॉलेज) रहे. कर्मचारी वर्ग में प्रथम डॉ अबसार अहमद (रांची वेटरनरी कॉलेज), द्वितीय डॉ महबूब आलम (रांची एग्रीकल्चर कॉलेज) और तृतीय डॉ अमित कुमार झा (रांची वेटरनरी कॉलेज) रहे. डीन डॉ एमके गुप्ता ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर दौड़ समन्वयक डॉ अबसार अहमद, प्रशांत, आकांक्षा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है