सर्विस एक्सटेंशन देने के लिए सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

अनुमति मिलने के बाद आइआइबी के जवान 20 साल की सर्विस पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त नहीं होंगे

By DEEPESH KUMAR | June 17, 2025 5:50 PM

वरीय संवाददाता: रांची. आइआरबी के जवानों को सर्विस एक्शटेंशन देने के लिए पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा दिया है. प्रस्ताव पर सरकार से अनुमति मिलने के बाद आइआइबी के जवान 20 साल की सर्विस पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त नहीं होंगे और न ही सामान्य पुलिस बल में 20 साल की सेवा अवधि के बाद उनका समंजन सामान्य पुलिस बल में होगा. बल्कि आइआरबी के जवान अपने मूल वाहिनी में ही पूरी सेवा अवधि पूरी करेंगे. मालूम हो कि 20 साल की सेवा अवधि पूरी करने वाले आइआरबी के जवान और अफसरों को सामान्य पुलिस बल में सामंजित करने के लिए विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू की गयी थी. इसके लिये पुलिस मुख्यालय के स्तर से जैप की एडीजी प्रिया दुबे की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी में पुलिस मुख्यालय के आइजी जैप डीआइजी कार्तिक एस के अलावा वित्त और कार्मिक विभाग के पदाधिकारी भी शामिल किये गये हैं. कमेटी नियमावली का अध्ययन करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची कि आइआरबी के जवानों को सामान्य पुलिस बल में समंजन के लिए नियमावली बनाने की आवश्यकता है, क्योंकि नियुक्ति के समय कोई नियमावली तैयार नहीं की गयी थी. ऐसे में वर्तमान में यह बेहतर होगा कि अपने-अपने ही वाहिनी में सेवा अवधि विस्तार दिया जाये. उल्लेखनीय है कि पहली बार आइआरबी में जवानों की बहाली 2005 में हुई थी. अब उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि करीब आ चुकी थी. वहीं दूसरी ओर पूर्व की नियमावली के तहत जिन लोगों को प्रमोशन दिया गया था, उन्हें दो साल का एक्सटेंशन प्रदान किया गया था. सेवानिवृत्ति की अवधि कम होने की वजह से सवाल उठने लगा था कि सेवानिवृत्ति के बाद किस नियमावली के तहत इन्हें सामंजन किया जाये. प्रस्ताव पर सहमति मिलने के बाद इसका लाभ करीब 10 हजार जवानों को हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है