Ranchi News : भूत-प्रेत के साथ करुणा अवतार में नजर आयेंगे भोलेनाथ

Ranchi News : शिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर से निकाली जानेवाली शिव बारात को लेकर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति ने विशेष तैयारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:26 AM

रांची. शिवरात्रि पर पहाड़ी मंदिर से निकाली जानेवाली शिव बारात को लेकर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति ने विशेष तैयारी की है. यह जानकारी पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गयी. इसमें मुख्य रूप से संरक्षक सूर्यभान सिंह, अध्यक्ष राजेश साहू और प्रवक्ता बादल सिंह मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस बार की बारात में भगवान शिव अपने भूत प्रेतों के साथ करुणा अवतार में नजर आयेंगे. इस झांकी के दर्शन मात्र से लोगों का कल्याण होगा.

भोेलेनाथ की दिव्य आरती की जायेगी

जब भोलेनाथ दूल्हे के रूप में चलेंगे, तो 51 माताएं इनका परछन और दिव्य आरती करेंगी. भोलेनाथ के साथ राम-लक्ष्मण, सीता जी और राधा-कृष्ण भी साथ-साथ चलेंगे. इसके अलावा भूत प्रेतों की टोली भी अपने स्वामी की बारात जाने की खुशी में नाचेगी और तांडव करेगी. यह बारात पहाड़ी मंदिर से निकलने के बाद शनि मंदिर अपर बाजार, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, गांधी चौक, महावीर चौक और रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी. यहां सनातनी विधि-विधान से विवाह होगा. मुख्यमंत्री के दीप प्रज्वलन के बाद शिव बारात प्रस्थान करेगी.

इको फ्रेंडली होगी सभी जीवंत झांकी

मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय ने कहा कि इस वर्ष भी हम बारात के साथ चलेंगे. संरक्षक कुणाल अजमानी एवं सूर्यभान सिंह ने कहा कि इस बार सभी जीवंत झांकी इको फ्रेंडली होगी. इसके लिए देश के कोने-कोने से कलाकार आये हैं. इस बार मुख्य रूप से शिव तांडव, 21 लड़कियों द्वारा काली तांडव, अघोरियों का तांडव नृत्य, भजन संध्या, छऊ नृत्य, डीजे, झारखंड की प्रसिद्ध ताशा पार्टी और मनमोहक प्रेम नृत्य आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा. मौके पर राजकुमार तलेजा, दीपक नंदा, बादल सिंह, गगन कुमार, शुभाशीष चटर्जी, उर्मिला चौधरी, स्वपना चटर्जी, पूनम जायसवाल, राजीव वर्मा, अमन सिंह, राम सिंह, कुमकुम गुप्ता और अनीश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है