PM Modi Navratri Gift: नारी शक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि में बड़ा त्योहार दिया है. 25 लाख नये उपभोक्ता को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन दिया जायेगा. झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी प्रकट किया है.
25 लाख नये एलपीजी कनेक्शन मुफ्त दिये जायेंगे – बाबूलाल
झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर नारी शक्ति को एक बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख नये एलपीजी कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
‘कांग्रेस राज में धुआं के बीच खाना बनाने को मजबूर थीं महिलाएं’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में एलपीजी गरीब परिवारों की पहुंच से बाहर थी. महिलाएं धुआं से भरे चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर थीं, जिससे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था. पीएम मोदी ने उनके दर्द को समझा और उज्ज्वला योजना लेकर आये, ताकि वह स्वच्छ ईंधन पर खाना पका सकें और उनकी आंख सुरक्षित रहे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उज्जवला योजना के जरिये 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से अब तक 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर उनके जीवन स्तर में सुधार किया है. इस लोक कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद, आभार.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग
ED Raid: रांची और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा
बिनोद बिहारी महतो : झारखंड आंदोलन के भीष्म पितामह, ‘पढ़ो और लड़ो’ के प्रणेता
झारखंडी झुमका और चांदी के गहनों पर फिदा दिल्ली वाले, 25 लाख से अधिक का हुआ कारोबार
