प्रतिनिधि, लापुंग.
लापुंग के कॉलेज मैदान में प्रखंड संवाद के तहत प्रशिक्षण में कांग्रेस ने बीएलए को मनरेगा, पेसा कानून व एसआइआर को लेकर प्रशिक्षण दिया. मास्टर प्रशिक्षक सुभाष नाग, अंजनी रंजन व अमितेश कुमार ने सभी बारीकियों व जनता को एसआइआर की परेशानियों को दूर करने की जानकारी दी. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड राज्य के लिए पेसा नियमावली पारंपरिक ग्रामसभा को उसका अधिकार देने का प्रभावशाली कानून है. अब ग्रामसभा की सहमति से ही गांव के विकास के लिए तैयार सरकार की योजना धरातल पर आकार ले सकेगी. केंद्र सरकार ने मनरेगा की आत्मा को खत्म कर दिया है. मनरेगा में वर्तमान बदलाव से एक बार फिर झारखंड से रोजगार के नाम पर पलायन करनेवालों की संख्या बढ़ेगी. ब्लॉक संवाद कार्यक्रम में 26 जनवरी को पारंपरिक ग्रामसभा कर मनरेगा को पहले की तरह लागू करने और मजदूरी दर 400 रुपये करने का प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया गया. कांग्रेस के बीएलए गांव में घर-घर जाकर एसआइआर की जटिलताओं को दूर करने और बीजेपी के द्वारा वोट चोरी की साजिश को नाकाम करने का कार्य करें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयंत बरला सहित ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
