पेंशनधारी जुड़े राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा से, पर नहीं मिला कार्ड

: राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा से जुड़ने और कार्ड नहीं मिलने से संशय में पेंशनभोगी

By DEEPESH KUMAR | June 16, 2025 7:41 PM

: राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा से जुड़ने और कार्ड नहीं मिलने से संशय में पेंशनभोगी

: बीमार हुए तो बिना कार्ड कहां करायेंगे इलाज, कंपनी के प्रतिनिधि दे रहे सिर्फ आश्वासन

मुख्य संवाददाता, रांची

राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा से अभी तक राज्य के 1.83 लाख से अधिक कर्मचारी, पदाधिकारी और पेंशनधारियों के अलावा 4.65 लाख आश्रित जुड़ चुके हैं. पर चिंता सबसे ज्यादा पेंशनधारियों को हो रही है, क्योंकि तीन महीने बाद भी उन्हें बीमा कार्ड नहीं मिला है. उनका कहना है कि अगर बीमार हो गये, तो इलाज कैसे होगा. कार्ड की जानकारी लेने पर इंश्यूरेंस कंपनी के प्रतिनिधि गोलमटोल जवाब देते हैं. ऑनलाइन शिकायत करने की सलाह भी दी जाती है, जिसमें कई सेवानिवृत्त व्यक्ति सक्षम नहीं हैं. मोबाइल फोन में शिकायत करना भी नहीं आता है, इसलिए परेशानी बढ़ गयी है.

इधर, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अभी तक 500 से अधिक कर्मचारियों ने अपना इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया है. राज्य में सूचीबद्ध अस्पतालों के अतिरिक्त बाहर के अस्पतालों को भी इस योजना से इन्हें जोड़ा गया है. बाहर के अस्पतालों में भी राज्य कर्मी अपना इलाज करा रहे हैं. इनका इलाज सीजीएचएस के प्रावधानों के तहत किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है