कल्याण गुरुकुल खूंटी में ऑफर लेटर वितरण और फ्लैग ऑफ समारोह

कल्याण गुरुकुल में रेट्रोफिटिंग ट्रेड के बैच संख्या 84 (खूंटी) और बैच संख्या 50 (गढ़वा) के छात्रों के लिए ऑफर लेटर वितरण समारोह.

By CHANDAN KUMAR | September 11, 2025 7:24 PM

तोरपा. तोरपा प्रखंड के चंद्रपुर स्थित कल्याण गुरुकुल में गुरुवार को रेट्रोफिटिंग ट्रेड के बैच संख्या 84 (खूंटी) और बैच संख्या 50 (गढ़वा) के छात्रों के लिए ऑफर लेटर वितरण और फ्लैग-ऑफ समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कें रूप में सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू और विशिष्ट अतिथि के तौर पर खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि मिश्रा, तोरपा प्रखंड के उप प्रमुख संतोष कुमार कर, प्रशांत कुमार कांबले (संरचना कंपनी), डोड़मा के मुखिया, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, सीड्स एनजीओ के खेत्रमोहन और तथा गुरुकुल के कर्मचारी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने छात्रों को कार्यस्थल पर लगन और सुरक्षा के साथ काम करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल रोजगार का नहीं, बल्कि अपने परिवार, गांव और जिले का नाम रोशन करने का भी है. इस बैच के 43 छात्रों का चयन मुंबई की संरचना कंपनी में किया गया है. प्रधानाचार्य केसी मोहंती ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नौकरी उनकी सफलता की पहली सीढ़ी है और समर्पण एवं मेहनत से वे अपने करियर में आगे बढ़ते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है