रेलवे के इंजीनियर और कोलकाता के एक व्यक्ति को भेजा नोटिस

सीजीएल परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक व पास कराने के नाम पर धन उगाही का मामला

By DEEPESH KUMAR | June 17, 2025 6:10 PM

: सीजीएल परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक व पास कराने के नाम पर धन उगाही का मामला : केस में दोनों के आने के बाद एसआइटी की टीम करेगी विस्तार से पूछताछ वरीय संवाददाता: रांची सीजीएल परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक और पास कराने के नाम पर धन उगाही केस में एसआइटी ने जांच के क्रम में फिर से रेलवे के विनय शाह और अनीश को नोटिस भेजा है. विनय शाह वर्तमान में गोरखपुर में रेलवे में सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं दूसरी ओर अनीश कोलकाता में रहते हैं. दोनों के आने के बाद एसआइटी की टीम इनसे विस्तार से पूछताछ करेगी और पूछताछ में आये तथ्यों के आधार पर आगे सत्यापन कर विधिपूर्वक कार्रवाई करेगी. मालूम हो कि एसआइटी ने 22 मई को केस में पूछताछ के लिए शशि भूषण और मनोज कुमार को रिमांड पर लिया था. इस दौरान केस में दो नये संदिग्ध लोग विनय शाह और अनीश का नाम सामने आया था. जिसके बाद दोनों के सत्यापन के लिए एसआइटी की टीम को मोतिहारी, रक्सौल, गोरखपुर और कोलकाता भेजा गया था. सत्यापन के दौरान एसआइटी को पता चला कि विनय शाह गोरखपुर में रेलवे में सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित हैं, लेकिन वह एक माह की छुट्टी पर हैं. जिसके बाद टीम ने उनकी पत्नी और विभाग को नोटिस भेज दिया था. वहीं दूसरी ओर अनीश कोलकाता के जिस फ्लैट में किरायेदार के रूप में रहते थे. वहां के सेक्रेटरी और एक रिश्तेदार को नोटिस दिया गया था. लेकिन इसके बाद दोनों एसआइटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इस वजह से एसआइटी ने दूसरी बार दोनों को नोटिस भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है