जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया

21 सदस्यों ने उपायुक्त को पत्र लिखा

By DEEPESH KUMAR | June 19, 2025 5:40 PM

: 21 सदस्यों ने उपायुक्त को पत्र लिखा रांची. जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत के खिलाफ जिला परिषद के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस संबंध में परिषद के 21 सदस्यों ने उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में बताया है कि जिला परिषद अध्यक्ष की मनमानी से हम परेशान हैं. जिला परिषद की मासिक बैठक भी नहीं बुलायी जाती है. एक साल में मात्र तीन ही बैठकें हुई हैं, जिससे क्षेत्र का विकास ठप हो गया है. अध्यक्ष द्वारा किसी भी सदस्य की बातों को गंभीरता से नहीं सुना जाता है, इसलिए अविश्वास प्रस्ताव की अनुमति दी जाये. पत्र की प्रतिलिपि जिला परिषद के सचिव सह डीडीसी रांची को भी भेजी गयी है. दो तिहाई बहुमत हुआ, तो अध्यक्ष की जायेगी कुर्सी: अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में अब डीसी द्वारा विशेष बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में रांची जिले के सभी जिला परिषद सदस्य, सभी प्रखंडों के प्रमुख, सभी विधायक, लोकसभा व राज्यसभा के सांसद भाग लेंगे. अगर अध्यक्ष के खिलाफ दो तिहाई वोट पड़ा, तो फिर उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है