हत्या के आरोपी दो महिला सहित पांच को जमानत नहीं

याचिका प्रतिमा देवी, रेणु देवी, संजय ठाकुर, दीपक ठाकुर और विजय ठाकुर उर्फ गणेश ठाकुर ने दाखिल की थी.

By DEEPESH KUMAR | June 16, 2025 6:49 PM

वरीय संवाददाता

रांची. अपर न्यायायुक्त की अदालत ने हत्या के मामले में जेल में बंद दो महिला सहित पांच आरोपियों को जमानत देने से इनकार किया है. अदालत ने आरोपियों की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी. याचिका प्रतिमा देवी, रेणु देवी, संजय ठाकुर, दीपक ठाकुर और विजय ठाकुर उर्फ गणेश ठाकुर ने दाखिल की थी. सभी आरोपी बुढ़मू थाना क्षेत्र के निवासी हैं और गत 12 अप्रैल से जेल में हैं. हत्या की घटना काे अंजाम गत 11 अप्रैल को दिया गया था. इन पर राॅड से मार कर सूरज कुमार ठाकुर नामक युवक की हत्या करने का आरोप है. घटना को लेकर मृतक के पिता ने बुढ़मू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है