9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Sports day: राष्ट्रीय खेल दिवस पर शहर में दिखे खेल के कई रंग

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग, कॉलेज, विवि सहित अन्य खेल संघ की ओर से अलग-अलग आयोजन किये गये और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया गया.

रांची. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग, कॉलेज, विवि सहित अन्य खेल संघ की ओर से अलग-अलग आयोजन किये गये और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया और शानदार प्रदर्शन भी किया.

खेल विभाग ने किये कई आयोजन

रांची. पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सबसे पहले सुबह छह बजे मोरहाबादी मैदान में पुरुष व महिला वर्ग का मैराथन आयोजित किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के आदित्य पांडे व ओलिंपियन मनोहर टोपनो द्वारा किया गया. इसके बाद हुए सत्र में पारंपरिक खेलो का उदघाटन खेल निदेशक संदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि साझा के संयुक्त निदेशक राजकिशोर खाखा व उप निदेशक मनीष कुमार ने किया. इसके बाद एक फुटबॉल मैत्री मैच का आयोजन खेल निदेशालय एवं खेल पत्रकार के बीच किया गया. जिसमें खेल पत्रकार की टीम संघर्षपूर्ण मैच में उप विजेता बनी. इस अवसर पर डीएसओ रांची शिवेंद्र कुमार, वरीय प्रशिक्षक अजय झा, हरीश कुमार, राजू साहू, कुश साहू सहित अन्य मौजूद थे

मारवाड़ी कॉलेज में इंटर गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन

रांची. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के महिला विभाग में इंटर गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेँट का आयोजन गुरुवार को किया गया. जिसमें 30 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि शरीर के स्वस्थ रहने से मन प्रफुल्लित रहेगा. इसके अलावा स्पोर्ट्स इंचार्ज नसीम द्वारा कॉलेज के उन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, डॉ तमन्ना सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डीएसपीएमयू में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने किया. उन्होंने कहा जल्द ही विवि परिसर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पर अर्थशास्त्र विभाग व दूसरे स्थान पर बीएड विभाग की टीम रही. इस अवसर पर खेल निदेशक अभय सागर मिंज, पीआइआइ परमेश्वर महतो, कुमारी प्रिया सहित अन्य मौजूद थे.

जेएसएसपीएस में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

रांची. झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के खिलाड़ियों के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया. जिसमें रिले रेस, क्रास कंट्री, वॉलीबॉल शामिल है. एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच भी आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीके राठौर द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

हैंडबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन

रांची. रांची जिला हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में गुरुवार को हैंडबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. बालक वर्ग में रातु हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर व रांची हैँडबॉल टीम के बीच खेले गये मैच में रातू हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर 12-11 से विजयी रहा. बालिका वर्ग में रातू हैँडबॉल ट्रेनिंग सेंटर ने रांची टीम को 4-3 से हरााया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला हैंडबॉल संघ के सचिव विष्णु कुमार मौजूद थे.

वॉलीबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन

रांची. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रांची जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से गुरुवार को वॉलीबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन मारवाड़ी युवक व्यायामशाला में किया गया. जिसमें गाड़ी गांव वॉलीबॉल क्लब एवं मारवाड़ी युवक व्यायामशाला के बीच खेले गये मैच में गाड़ी गांव 2-1 सेटों से विजयी रहा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष उत्तम राज थे. इसे अलावा रांची जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विकास शर्मा, सचिव संजय ठाकुर, कोषाध्यख राम सुधीर झा, भोला प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

झारखंड ओलिंपिक संघ ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

रांची. झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) की ओर से और इसकी विभिन्न इकाइयों ने धूमधाम से गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया. जेओए कार्यालय रांची में लॉनबॉल, एथलेटिक्स और वुशु के खिलाड़ियों के साथ पदाधिकारियों ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया. इस अवसर पर जेओए महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, शिव कुमार पांडे, शिवेंद्र दूबे, चंचल भट्टाचार्य सहित अन्य मौजूद थे.

बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

रांची. शारदा फाउंडेशन की ओर से हरमू के सरदार पटेल पार्क में दो दिवसीय मेजर ध्यानचंद बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 25 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस अवसर पर गोविंद झा, आशुतोष द्विवेदी, राजीव आनंद, सुशील कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें