23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम स्टेशन मास्टर ने आत्महत्या का किया प्रयास

नामकुम स्टेशन मास्टर ने आत्महत्या का किया प्रयास

रांची : नामकुम स्टेशन मास्टर विमला रोशनी मिंज ने रविवार की रात आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार उन्हाेंने ड्यूटी से घर लौटने के बाद जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में संत बरनाबास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि स्टेशन मास्टर को ड्यूटी के दौरान किसी सीनियर अधिकारी ने कुछ कह दिया था जिससे वह तनाव में आ गयी थी.

उसके बाद ड्यूटी से रात करीब 8.45 बजे घर पहुंची और जहर खा लिया. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि विमला मूल रूप से सिलीगुड़ी की रहनेवाली है. उसके पति पैट्रिक एक्का भी रेलवे में कार्यरत हैं और वह यूपी में पदस्थापित हैं. विमला दो साल से नामकुम स्टेशन मास्टर हैं. सीपीआरओ नीरज कुमार ने कहा कि नामकुम स्टेशन मास्टर द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की जानकारी मिली है. उसने ऐसा क्यों किया है यह पता नहीं चला है. वहीं, दूसरी ओर डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें