Ranchi news: पंचायत सचिवालयों में स्थायी आधार सेवा केंद्रों की स्थापना के लिए एमओयू

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए क्रांतिकारी प्रयास: दीपिका

By DEEPESH KUMAR | July 3, 2025 9:55 PM

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए क्रांतिकारी प्रयास: दीपिका विशेष संवाददाता रांची. झारखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सेवाओं की पहुंच को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. गुरुवार को राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इ-गवर्नेंस विभाग तथा कॉमन सर्विस सेंटर-स्पेशल परपज व्हीकल (सीएससी-एसपीवी) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इस समझौते के तहत राज्य के पंचायत सचिवालयों में स्थायी आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्रों की स्थापना की जायेगी. यह सुविधा अब ग्रामीण जनता को उनके स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें आधार से संबंधित सेवाओं के लिए दूरस्थ शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा. यह कदम समय, श्रम और संसाधनों की बचत के साथ-साथ डिजिटल कार्यों को भी बढ़ावा देगा. झारखंड की ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि यह समझौता झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को डिजिटल पहचान से जोड़ने की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास है. इससे न केवल आधार सेवाएं सुलभ होंगी, बल्कि पंचायत सचिवालय डिजिटल सेवा केंद्रों के रूप में सशक्त बनेंगे. पुराने सभी इकरारनामों को रद्द कर अब यह नयी व्यवस्था यूआइडीएआइ द्वारा निर्धारित इन-हाउस मॉडल के अंतर्गत लागू की जायेगी. इस समझौते के तहत जल्द ही पूरे राज्य में आधार पंजीकरण और उससे जुड़ी सेवाएं पंचायत सचिवालयों से प्रारंभ कर दी जायेंगी. यह कदम झारखंड सरकार के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के संकल्प को गति देने के साथ-साथ डिजिटल भारत के विजन को जमीनी स्तर तक साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है