शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

: आरोपी ने मोबाइल फोन देकर उससे लगातार बात करने लगा

By DEEPESH KUMAR | June 16, 2025 8:47 PM

: आरोपी ने मोबाइल फोन देकर उससे लगातार बात करने लगा

– वीडियो गांव वालों को दिखाया, ताे पीड़िता को गांव से निकाल दिया

-आरोपी गांव में मुंशी का काम करता था.

रांची. सिमडेगा की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी विनय कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह धुर्वा के टंकी साइड का निवासी है. पीड़िता चाइल्ड राइट फाउंडेशन के बैद्यनाथ कुमार व एक अन्य के सहयोग से धुर्वा थाना पहुंच कर मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि वर्ष 2021 में मां अपने ही गांव में रेजा का काम करती थी. इस दौरान मां की तबीयत खराब हो गयी, तब मां ने कहा कि तुम मेरे बदले कुछ दिन काम कर लो. जहां मैं काम करने गयी, वहां एक मुंशी काम करता था, जिसका नाम विनय कुमार यादव (49 ) है. वह धुर्वा टंकी साइड का निवासी है. उसने मुझसे भी मुंशी का काम कराने लगा. बदले में पैसा देता था. इसी दौरान उसने एक मोबाइल फोन और सिम दिया. इसके बाद लगातार मुझसे फोन पर बात करने लगा. उस वक्त मेरी उम्र 13 वर्ष थी. मेरे माता-पिता को नशे की लत थी. इसी का फायदा उठा कर वह मुझे एक दिन सिमडेगा से रांची के धुर्वा ले आया. फिर योगदा सत्संग कॉलेज के पास किराये के घर में रख दिया. उस समय शादी का प्रलोभन देकर विनय कुमार यादव ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. साथ ही वीडियो भी बना लिया. कहा कि तुम्हें रानी बना कर रखूंगा. वहां तीन माह तक किराये के घर में रख कर मेरे साथ संबंध बनाया. इसी बीच जानकारी मिली कि विनय शादीशुदा है. आरोपी ने मेरे साथ बकसपुर रेलवे स्टेशन के पास किराये के घर में भी दुष्कर्म किया और वहां भी वीडियो बना लिया. किसी तरह वह घर से भाग निकली. इसके बाद एक दिन वह मेरे गांव वाले घर पर आया और कहा कि तुम्हें नयी जगह पर काम लगवा देते हैं. मना करने पर वीडियो गांव के लोगों को दिखा दिया. उस वीडियो में विनय का सिर नहीं दिख रहा था. इसके बाद मुझे गांव और घर से पांच साल के लिए निकाल दिया गया. इसके बाद वह मुझे फिर से ब्लैकमेल करने लगा. मेरे पास पैसा नहीं था. घर से भी निकाल दिया गया था, इसलिए मजबूर होकर विनय के साथ वह फिर से रांची आ गयी. इसके बाद वह लगातार मेरे साथ संबंध बनाता रहा. वर्तमान में मुझे हटिया के गणेश मोहल्ला में बंधक बनाकर रखा था. वहां से भी किसी तरह भाग गयी, तब फिर से वह अपने साथ चलने को बोल रहा है. नहीं जाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है