Ranchi news एचइसी के पुनरुद्धार पर संसदीय कमेटी की बैठक आज दिल्ली में

मुख्य सचिव, उद्योग सचिव भी शामिल होंगे

By DEEPESH KUMAR | June 19, 2025 8:02 PM

मुख्य सचिव, उद्योग सचिव भी शामिल होंगे

रांची. एचइसी (हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन) के मामले में बनी एक संसदीय समिति की बैठक 20 जून को दिल्ली में होगी. इस बैठक में झारखंड से मुख्य सचिव अलका तिवारी, उद्योग सचिव अरवा राजकमल भी हिस्सा लेंगे. यह समिति एचइसी के पुनरुद्धार और वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर रही है. समिति ने एचइसी से एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है, जिसमें कंपनी के घाटे, कर्मचारियों की औसत आयु और प्राप्त पैकेज की जानकारी शामिल है. समिति का मुख्य उद्देश्य एचइसी की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और इसके पुनरुद्धार के लिए उपाय सुझाना है. इस समिति में 30 सदस्य हैं, जिनमें 20 लोकसभा और 10 राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं. बताया गया कि बैठक में एचइसी द्वारा तैयार किये गये पुनरुद्धार पैकेज पर बात होगी. जिसमें रेलवे, इसरो आदि के लिए उपकरण निर्माण करना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है