शिविर में कई लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर सदर अस्पताल में लगाया गया.

By DEEPESH KUMAR | June 14, 2025 9:57 PM

रांची. विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर शनिवार को मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के विद्यार्थियों व एनसीसी के अफसरों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर सदर अस्पताल में लगाया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार, सुशांत कुमार, अनुभव चक्रवर्ती, नीरज कौशिक ने सारे कैडेटों को प्रोत्साहित किया. मौके पर डॉ अवध बिहारी महतो ने कहा कि एनसीसी कैडेट देश सेवा के साथ जन सेवा भी करते रहते हैं और यह जनसेवा का एक अंग है. हमारा सौभाग्य है कि हमारा रक्त किसी जरूरतमंद के काम आयेगा. प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा व परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार ने भी बातें रखीं. रक्तदान करने वालों में अंकित कुमार, त्रिदेव कुमार, आदित्य कुमार राम, ओमप्रकाश यदुवंशी, पंकज पाहन, श्रीकांत मुंडा, अमित कुमार रवि, यशराज कुमार, कुमार शानू, मृदुल त्रिपाठी, शिवम महली शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है