24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अपर बाजार में बिजली का एलटी पोल गिरा, बड़ा हादसा टला

झारखंड बिजली वितरण निगम के केंद्रीय विद्युत भंडार में पोल और तार जैसी जरूरी चीजों की किल्लत साफ तौर पर जमीन पर दिखाई देने लगी है. शहरी क्षेत्र में ही कई ऐसी नयी कॉलोनियां हैं.

रांची : राजधानी के अपर बाजार स्थित महावीर चौक में बिजली का एक एलटी पोल रविवार की अहले सुबह अचानक गिर गया. गनीमत यह रही कि उस वक्त सड़क पर आवागमन नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, उस वक्त पोल गिरने के बावजूद बिजली चालू थी और उसके ऊपर लगी एलइडी लाइट सुबह करीब सात बजे तक जल रही थी. सुबह में जब लोगों की आंख खुली, तो बिजली की आपूर्ति चालू रहने की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गयी. जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी. ऐसे में बड़ा हादसा टल गया. रांची सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पोल गिरने के बाद आसपास के कुछ परिसरों में बिजली की सप्लाई भी बाधित हो गयी थी. विभाग को इसकी सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग पोल को हटाने और फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुट गया. वहां नया खंभा लगाकर बिजली की लाइन को पुनः रीस्टोर कर लिया गया.

राजधानी में जर्जर पोल से हो रही आपूर्ति

झारखंड बिजली वितरण निगम के केंद्रीय विद्युत भंडार में पोल और तार जैसी जरूरी चीजों की किल्लत साफ तौर पर जमीन पर दिखाई देने लगी है. शहरी क्षेत्र में ही कई ऐसी नयी कॉलोनियां हैं, जहां बिजली का खंभा जर्जर हालत में हैं. हालत यह है कि कार्यलय का चक्कर काटते-काटते इलाके के लोग थक गये, लेकिन एक साल बाद भी पोल नहीं बदला जा सका है.

Also Read: रांची के बिरसा मुंडा जेल का प्रभार लेने आ रहे गढ़वा के जेलर अंजय श्रीवास्तव सड़क हादसे में घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें