Leopard in Ranchi Video: रांची की घनी आबादी वाले इलाके में दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप

Leopard in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में उस वक्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया, जब घनी आबादी वाले इलाके में एक तेंदुआ का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ. तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गयी. पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की काफी तलाश की, लेकिन उसे खोजा नहीं जा सका. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. साथ ही कहा गया है कि लोग रात को अंधेरे में घर से बाहर न निकलें.

By Mithilesh Jha | September 23, 2025 11:13 PM

Leopard in Ranchi| रातू (रांची), चंद्रशेखर उपाध्याय : झारखंड की राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ निवासी गुड्डू के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक तेंदुए की हलचल वीडियो में कैद हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ रोड के एक छोर से दूसरे छोर की ओर जा रहा है. घटना मंगलवार देर रात की है. हालांकि, जहां से तेंदुआ गुजर रहा था, इसकी भनक उसके आसपास रहने वाले लोगों को नहीं लगी. गृह स्वामी ने जैसे ही अपने घर के सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए को देखा, तत्काल इसकी सूचना रातू पुलिस को दी.

Leopard in Ranchi Video: किसी ने शेर बताया, तो किसी ने बाघ

जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामनरायण सिंह कटहल मोड़ पहुंचे और वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी. रातू पुलिस एवं वन विभाग के कर्मियों और अधिकारियों ने अपने स्तर से तेंदुए की तलाश की, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिया. कई लोगों ने तो इसे शेर बताया, तो किसी ने इसे बाघ कहा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घनी आबादी वाले इलाके में देखा गया तेंदुआ

तेंदुए को जिस जगह देखा गया है, वहां घनी आबादी है. रातू पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों ने सभी लोगों से कहा है कि वे बेहद सावधानी से रहें. सतर्कता बरतें. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे अंधेरे में घर से बाहर न निकलें. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी तेंदुआ दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल रातू थाना या वन विभाग को दें.

इसे भी पढ़ें

दुर्गा पूजा से पहले धनबाद पुलिस अलर्ट मोड में, एसएसपी के नेतृत्व में बाइक पर किया फ्लैग मार्च

आदिवासियों ने जाहेरथान के पास एनएच का निर्माण रोका, 28 को दिसोम बैसी की बैठक

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 2003 की मतदाता सूची जारी, वोटर लिस्ट में झारखंड के लोग ऐसे देखें अपना नाम

Rain in Jharkhand: झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, 4 जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’