बंगाल से आंध्रप्रदेश तक ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां होगी बारिश
Kal Ka Mausam: पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से आंध्रप्रदेश तक एक ट्रफ गुजर रहा है. इसका असर झारखंड के मौसम पर देखने को मिल रहा है. झारखंड में कल का मौसम कैसा रहेगा, यहां जानें.
Kal Ka Mausam|Jharkhand Weather|पश्चिम बंगाल से उत्तरी तटीय आंध्रप्रदेश तक एक ट्रफ गुजर रहा है. यह ट्रफ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर है. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. झारखंड में कल का मौसम कैसा रहेगा, यह पूछे जाने पर मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिन तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
लोहरदगा और जगन्नाथपुर में हुई हल्की बारिश
रांची के मौसम केंद्र ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक बारिश लोहरदगा और जगन्नाथपुर में हुई. लोहरदगा में 0.5 मिलीमीटर और जगन्नाथपुर में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान रांची के नामकुम में दर्ज किया गया. सरायकेला का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और रांची का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
रांची का अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री सेंटीग्रेड चढ़ा
झारखंड के तापमान की बात करें, तो राजधानी रांची का उच्चतम तापमान 1.9 डिग्री बढ़कर 28.6 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री बढ़कर 16.9 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. जमशेदपुर के अधिकतम तापमान में अप्रत्याशित तरीके से 6.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. यहां का उच्चतम तापमान 33.3 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक था. यहां का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 17.6 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बोकारो के न्यूनतम तापमान में आयी मामूली गिरावट
डाल्टेनगंज में अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री बढ़कर 34.2 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री घटकर 15.7 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. बोकारो के उच्चतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. यह आज 33.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. बोकारो का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 15.1 डिग्री सेल्सियस रह गया है, जो सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है.
इसे भी पढ़ें
Indian Railways News: राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, रांची से खुलने का टाइम यहां चेक कर लें
22 फरवरी को आपके शहर में कितनी है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें
