ranchi news : ज्योति संगम दुर्गा मंदिर, अपर बाजार का 21वां वार्षिकोत्सव मनाया गया

ज्योति संगम दुर्गा मंदिर अपर बाजार का 21 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. मंदिर को फूलों, आकर्षक लाइट से सजाया गया. मंदिर में विशेष पूजा हुई. दोपहर एक बजे से मारवाड़ी स्कूल परिसर में महाभंडारा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2025 10:26 PM

रांची. ज्योति संगम दुर्गा मंदिर अपर बाजार का 21 वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को मनाया गया. मंदिर को फूलों, आकर्षक लाइट से सजाया गया. मंदिर में विशेष पूजा हुई. दोपहर एक बजे से मारवाड़ी स्कूल परिसर में महाभंडारा का आयोजन किया गया. करीब आठ हजार भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शाम सात बजे माता रानी की आरती हुई. इसके बाद हलवा, खीर और छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन में चंद्रभान खत्री, दीपक कुमार पंकज, हेमंत पोद्दार, राजकुमार गुप्ता, श्याम नारायण दयाल, अजय बाथवाल, प्रमोद लोहिया, शिव गुप्ता, अशोक गुप्ता, अविनाश कुमार, रवींद्र सैनी, प्रखर लोहिया, गौतम वर्मा, सौरभ बाथवाल और वेद प्रकाश सिंह आदि का सहयोग रहा.

टीआरआइ में काव्य शिविर पांच से सात जून तक

प्रगतिशील लेखक संघ, शब्दकार और साहित्य कला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पांच से सात जून तक डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान (टीआरआइ) मोरहाबादी में काव्य शिविर का आयोजन होगा. प्रगतिशील लेखक संघ की सचिव डॉ प्रज्ञा गुप्ता व शब्दकार की रश्मि शर्मा ने बताया कि काव्य शिविर में विभिन्न रचनाकारों की कविता की रचना प्रक्रिया पर चर्चा होगी. यानी कविता क्या है, काव्यशास्त्र की परंपरा क्या रही है. शिविर में प्रो अशोक प्रियदर्शी, प्रो रविभूषण, प्रो माया प्रसाद, रणेंद्र, डॉ पंकज मित्र, प्रो मिथिलेश, प्रो सुजाता, प्रो रमेश ऋतंभर, डॉ सुधीर सुमन, डॉ अनामिका प्रिया, डॉ अनुज लुगुन, कवि राही डूमरचीर, डॉ अंचित, डॉ विहाग वैभव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. कार्यशाला में ऐसे युवा भी रहेंगे, जिन्होंने अभी कविता लिखने की शुरुआत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है