JSSC ने ये क्या कर दिया? जारी परीक्षा कैलेंडर में भारी ब्लंडर, अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति

JSSC Exam Calendar 2025: जेएसएससी द्वारा जारी कैलेंडर में कई गलतियां देखने को मिली है. जिसे देखकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है. इस साल 38 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होनी है.

By Sameer Oraon | April 12, 2025 3:52 PM

JSSC Exam Calendar 2025, रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने साल 2025-2026 के लिए शुक्रवार को परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर नये सिरे से जारी किया है. इसके मुताबिक कुल 38 हजार से अधिक पदों पर इस साल नियुक्ति होनी है. कैलेंडर में कुल 13 परीक्षाओं का विवरण प्रकाशित किया गया है. लेकिन कैलेंडर में ऐसी कई गलतियां हैं जिसे देखकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है. लोगों में सबसे बड़ी दुविधा झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा यानी कि दारोगा भर्ती को लेकर है.

जेएसएससी की पहली गलती

जेएसएससी द्वारा जारी कैलेंडर में दारोगा के 975 पदों पर भर्ती होनी है. इसकी विज्ञापन प्रकाशन की तिथि मई 2025 है. जबकि परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि अक्टूबर 2025 की रखी गयी है. जबकि संभावित परीक्षाफल के प्रकाशन की तिथि जनवरी 2025 रखी गयी है. जबकि जनवरी का महीना बीत चुका है. इससे पहले दारोगा की नियुक्तियां साल 2018 में हुई थी. इसके बाद यह परीक्षा अभी होनी है.

Jssc ने ये क्या कर दिया? जारी परीक्षा कैलेंडर में भारी ब्लंडर, अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति 2

Also Read: झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द रहेगी मई के पहले हफ्ते में, टिकट बुकिंग करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

जेएसएससी की दूसरी गलती

जेएसएससी की दूसरी गलती झारखंड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के परीक्षाफल को लेकर ही है. इसके तहत 695 पदों पर नियुक्ति होनी है. जून में इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाना है. जबकि नवंबर में परीक्षा का आयोजन होना है. लेकिन परीक्षाफल की संभावित माह फरवरी 2025 दिया गया है. जो बीत चुका है. जबकि आरक्षी के 4919 पदों पर होनी वाली भर्ती के लिए न ही परीक्षा की संभावित तिथि प्रकाशित की गयी है, न ही रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट दिया गया है.

Also Read: झारखंड से जम्मू और चंडीगढ़ का सफर और हुआ आसान, रेलवे ने उठाया ये कदम