दुर्गा पूजा में बारिश डालेगा खलल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 3 अक्टूबर तक हो सकती है वर्षा
Jharkhand Weather: मानसून अब भी झारखंड में सक्रिय है. आने वाले कई दिनों तक वर्षा से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि इस बार राजधानी रांची समेत झारखंड में सभी जगहों पर दुर्गा पूजा के त्योहार में बारिश खलल डाल सकता है. अनुमान है कि राज्य में 3 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
Table of Contents
Jharkhand Weather: झारखंड में इस दुर्गा पूजा में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा है कि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक वर्षा होती रहेगी. 1 अक्टूबर तक राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. 2 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. वहीं 3 अक्टूबर को झारखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.
तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की आ सकती है गिरावट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले 3 दिन में फिर तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है. मौसम केंद्र रांची ने राज्य के कुछ हिस्सों में 28, 29 और 30 सितंबर को हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जतायी है. इस दौरान बादल भी गरजेंगे.
1 अक्टूबर को गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा
मौसम विभाग ने कहा है कि 1 अक्टूबर को झारखंड में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. वहीं, 3 अक्टूबर को राज्य में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Jharkhand Weather: 24 घंटे में सोनुवा में हुई सबसे ज्यादा 117.4 मिमी वर्षा
मौसम पूर्वानुमान विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय रहा. लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में बहुत भारी वर्षा हुई. यहां 117.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 34.3 डिग्री और लोहरदगा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड में एक दिन में 20.3 मिमी वर्षा, सामान्य से 152 प्रतिशत अधिक
झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 20.3 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षापात 8.1 मिलीमीटर से 152 प्रतिशत अधिक है. वहीं, झारखंड में अब तक (1 जून 2025 से 27 सितंबर 2025 तक) 1196.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो मानसून के सीजन में होने वाली सामान्य वर्षापात 1007.8 मिलीमीटर से 19 फीसदी अधिक है. 1 सितंबर से 27 सितंबर के बीच 185.3 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 209 मिलीमीटर से 11 फीसदी कम है.
इसे भी पढ़ें
गंगा में जलीय प्रजातियों के लिए खतरा पैदा कर रहे प्लास्टिक, शोध में हुआ खुलासा
लातेहार में क्राइम की योजना बना रहे चतरा के 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के एसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट को गोली मारी, अपराधी ने चलायी 2 गोली
